सीकर। कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट, सीकर द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि मिली है। संस्थान को भारत गौरव सम्मान अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान ईएसओ इंडिया फाउंडेशन, मध्यप्रदेश द्वारा जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव एवं भारत गौरव सम्मान कार्यक्रम में दिया गया।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. एस. के. फगेड़िया को यह सम्मान ईएसओ फाउंडेशन अध्यक्ष प्रवीण सिंह और जबलपुर विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने प्रदान किया।
समाजहित कार्यों के लिए सम्मान
डॉ. फगेड़िया ने बताया कि कमूल एनजीओ ने पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, सड़क दुर्घटना रोकथाम, शिक्षा और सामाजिक निहितार्थ कार्यक्रमों में लगातार योगदान दिया है।
इन्हीं कार्यों के लिए संस्थान को यह राष्ट्रीय सम्मान दिया गया है।
टीम ने जताया आभार
इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी विकास फगेड़िया, विजयपाल और शिवकरण ने ईएसओ फाउंडेशन का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान संस्थान की पूरी टीम और समाज के सहयोग का परिणाम है।
टीम ने जताया आभार
इस अवसर पर संस्थान सचिव सुमन नेहरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र दायमा, मीडिया प्रभारी विकास फगेड़िया, विजयपाल और शिवकरण ने ईएसओ फाउंडेशन का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान संस्थान की पूरी टीम और समाज के सहयोग का परिणाम है।