Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कमूल एनजीओ की नई पहल: परिंडे बांधो, ई-प्रमाण पत्र पाओ

Kamul NGO in Sikar launches water bird initiative with e-certificate

सीकर कमलादेवी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित कमूल एक सहारा एनजीओ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए “परिंडे बांधो, ई-प्रमाण पत्र पाओ” अभियान की शुरुआत की है।

गर्मियों में बेजुबान पक्षियों और बेसहारा जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से यह पहल चलाई जा रही है।

ई-प्रमाण पत्र कैसे मिलेगा?
जो भी व्यक्ति अपने आस-पास परिंडे लगाएगा, उसे ई-प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
परिंडे के साथ सेल्फी लेकर अपना नाम-पता लिखकर कमूल संस्थान की ईमेल
kamulngoskr@gmail.com पर भेजनी होगी।
प्रमाण पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

संस्थान अध्यक्ष का वक्तव्य
कमूल एनजीओ अध्यक्ष डॉ. एस के फगेड़िया ने बताया:

“इस अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पक्षियों और बेसहारा जानवरों की जान बचाना है। नौतपा और गर्मियों में कई पक्षियों की पानी की कमी से मौत हो जाती है। हम सब मिलकर इनके लिए पानी का इंतजाम कर सकते हैं और पर्यावरण को संतुलित बना सकते हैं।”

पर्यावरण संतुलन में योगदान
डॉ. फगेड़िया ने कहा कि पक्षियों का पर्यावरण संतुलन में अहम योगदान होता है। हर व्यक्ति अपने घरों के आस-पास पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करके उनका जीवन बचा सकता है।