Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में जिला स्तरीय कौशल विकास शिविर शुरू, 19 मई को उद्घाटन

Skill development camp starts in Sikar for youth and women

सीकर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में जिला स्तरीय कौशल विकास, अभिरुचि, हस्तकला व लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर 17 मई से पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, टंकी के पास, फतेहपुर रोड पर शुरू हो गया है। यह शिविर 25 जून 2025 तक चलेगा।

शिविर का उद्घाटन समारोह 19 मई को आयोजित होगा।

कई विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण

सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि इस शिविर में 9 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाएं और महिलाएं भाग ले सकते हैं। शिविर में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन, पेंटिंग, वाद्य यंत्र, संगीत, ताइक्वांडो, योग, कंप्यूटर, सौंदर्य प्रसाधन, साज-सज्जा, स्केटिंग, POP के खिलौने, टाई एंड डाई, आरी-तारी जैसे हुनर सिखाए जाएंगे।

प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने बताया कि शनिवार को 60 से अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 मई को सुबह 7 से 12 बजे तक विद्यालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

उद्घाटन से पूर्व जुटा उत्साह

शिविर के पहले ही दिन बड़ी संख्या में विद्यार्थियों व अभिभावकों की भागीदारी देखी गई। मौके पर प्रधानाचार्य मंजू यादव, निर्मला सरोलिया, महेंद्र कुमार पारीक, देवीलाल जाट, बजरंग लाल, बबीता शर्मा समेत कई शिक्षक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।