सीकर, राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इसी क्रम में सीकर जिले की नगरपालिका खण्डेला के वार्ड संख्या 23 में 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को उपचुनाव करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि आयोग की घोषणा के साथ ही वार्ड 23 में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें।
सदस्य पद के उपचुनाव की तिथियां इस प्रकार हैं:
- लोक सूचना जारी करने की तिथि: 5 अगस्त 2025 (मंगलवार)
- नामांकन भरने की अंतिम तिथि: 11 अगस्त 2025 (सोमवार), सुबह 10:30 से दोपहर 3:00 बजे तक
- नामांकन पत्रों की संवीक्षा: 12 अगस्त 2025 (मंगलवार), सुबह 10:30 बजे से
- नाम वापसी की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2025 (गुरुवार), दोपहर 3:00 बजे तक
- चुनाव चिन्हों का आवंटन: 16 अगस्त 2025 (शनिवार)
- मतदान तिथि और समय: 21 अगस्त 2025 (गुरुवार), सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक
- मतगणना तिथि और समय: 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार), सुबह 9:00 बजे से