खाटूधाम में सरकारी जमीन मुक्ति अभियान
सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूधाम में नगर पालिका ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पालिका परिसर के सामने और गोल्डन वॉटर पार्क के पीछे करीब 40 बीघा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर के निर्देश पर अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम ने पीला पंजा चलाया।
फसल उजाड़कर भूमि को किया मुक्त
कार्रवाई के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा फसल बोई हुई थी। टीम ने फसल उजाड़कर भूमि मुक्त कराई। जेईएन संदीप गहलोत, एसआई विरेंद्र सिंह सहित पुलिस व पालिका कर्मी मौजूद रहे।
प्रशासन का कहना है कि भूमि मुक्त होने से भक्तों की पार्किंग, यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी।
एसडीएम सामोर के सख्त निर्देश
उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए थे। नगर पालिका ने बिना देरी की कार्रवाई अमल में लाई। खाटूधाम लाखों भक्तों का केंद्र है, इसलिए व्यवस्थाएं मजबूत करना जरूरी।
कार्रवाई शांतिपूर्ण रही।
भक्तों को मिलेगी राहत
40 बीघा भूमि मुक्त होने से खाटूधाम आने वाले भक्तों को पार्किंग व अन्य सुविधाओं में राहत मिलेगी। धार्मिक पर्यटन केंद्र पर भीड़ प्रबंधन आसान होगा। नगर पालिका ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया।