खाटूधाम में हुआ उच्चस्तरीय सर्वे
सीकर। जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देश पर
एमएनआईटी जयपुर और एनआईटी सूरत की संयुक्त टीम द्वारा
व्यवस्थाओं का विस्तृत सर्वे और निरीक्षण किया गया।
भारत सरकार की अमृत रिसर्च सेंटर पहल
यह सर्वे भारत सरकार की अमृत रिसर्च सेंटर योजना के माध्यम से कराया गया,
जिसमें प्रोफेसर एवं पीएचडी स्कॉलर्स की विशेषज्ञ टीम शामिल रही।
टीम ने देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के अंतर्गत
खाटूधाम को अध्ययन के लिए चयनित किया।
व्यवस्थाओं और विकास संभावनाओं का अध्ययन
सर्वे के दौरान
- श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्थाएं
- आधारभूत ढांचा
- साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन
- भविष्य की विकास संभावनाएं
जैसे बिंदुओं पर गहन अध्ययन किया गया।
11 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
एचओडी नन्द कुमार के मार्गदर्शन में
11 सदस्यीय टीम ने खाटूधाम के विभिन्न हिस्सों का
स्थल निरीक्षण कर आंकड़े संकलित किए।
नगर पालिका अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर
- नगर पालिका ईओ ओमप्रकाश
- सहायक अभियंता प्रवीण कुमार
- कनिष्ठ अभियंता पूर्णमल कुमावत
मौजूद रहे और टीम को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई।
उच्च स्तर पर प्रस्तुत होगी रिपोर्ट
सर्वे टीम द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट
उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी।
इस रिपोर्ट के आधार पर
खाटूश्यामजी सहित अन्य धार्मिक स्थलों के
सुनियोजित विकास में मदद मिलने की उम्मीद है।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
प्रशासन का मानना है कि
इस तरह के वैज्ञानिक सर्वे से
धार्मिक पर्यटन को
सुव्यवस्थित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त
बनाने में सहायता मिलेगी।