Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: खाटू श्याम मेला: रींगस स्टेशन अलर्ट, 24 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Ringas railway station preparations for Khatu Shyam New Year fair

नववर्ष पर शुरू होगा बाबा श्याम का पांच दिवसीय मेला

सीकर जिले में नववर्ष के अवसर पर खाटूश्यामजी में लगने वाले पांच दिवसीय मेले को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। देशभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने रींगस रेलवे स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए हैं।

24 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा विभिन्न दिशाओं से 24 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा, ताकि श्याम भक्तों की आवाजाही सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित रहे।

110 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए
आरपीएफ, जीआरपी, सुरक्षा सखी और वाणिज्यिक विभाग के
110 अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

इसके साथ ही—

  • 10 स्थायी टिकट काउंटर
  • 2 मोबाइल यूटीएस काउंटर (24 घंटे)
  • 3 अतिरिक्त शौचालय
  • प्रवेश-निकास मार्गों पर बैरिकेडिंग
    की व्यवस्था की गई है।

देश के कई हिस्सों से आएंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

रींगस रेलवे स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने बताया कि
29, 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी 2025 को विशेष व्यवस्थाएं लागू रहेंगी।

इन मार्गों पर स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी

  • शकूरबस्ती ↔ फुलेरा
  • रेवाड़ी ↔ रींगस
  • मदार जंक्शन ↔ रोहतक
  • कुरुक्षेत्र ↔ फुलेरा
  • जयपुर ↔ भिवानी
  • रोहतक ↔ मदार जंक्शन
    सहित कुल 24 मेला स्पेशल रेल सेवाएं

रींगस से खाटू तक पदयात्रा, प्रशासन अलर्ट

हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रींगस से खाटू धाम तक पदयात्रा करेंगे। इसे लेकर रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और सुविधाओं को लेकर विशेष प्लान तैयार किया है, ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो।