खाटूश्यामजी को स्मार्ट सिटी मॉडल पर विकसित करने की योजना
सीकर,खाटूश्यामजी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लीन, ग्रीन एंड इको सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025 के तहत इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किए गए।
स्मार्ट सिटी मॉडल पर खाटूश्यामजी
बैठक में बताया गया कि खाटूश्यामजी को पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए पार्किंग स्थल, मॉडल बस डिपो, ड्रेनेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, लाईन शिफ्टिंग, और रिंग रोड निर्माण जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर परिषद में क्रमोन्नति का प्रस्ताव
नगरपालिका खाटूश्यामजी को नगर परिषद में अपग्रेड करने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया। अधिकारियों का मानना है कि इससे स्थानीय विकास योजनाओं को गति मिलेगी और खाटूश्यामजी में सुविधाएं और बेहतर होंगी।
बैठक में रहे अधिकारी
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जे.पी. यादव, एसडीएम दांतारामगढ़ मोनिका सामोर, अधिशाषी अधिकारी प्रवीण, श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, प्रबंधक संतोष शर्मा, भानु प्रकाश, अधिशाषी अभियंता महिपाल सिंह देवंदा, अनीता, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
आगे की कार्यवाही
प्रशासन का कहना है कि प्रस्ताव सरकार को भिजवाए जाएंगे। स्वीकृति के बाद खाटूश्यामजी को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर क्लीन, ग्रीन एंड इको सिटी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।