सीकर, राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाटूश्यामजी धाम में चिकित्सा विभाग की ओर से विशेष कार्रवाई की गई। कार्रवाई का उद्देश्य श्रद्धालुओं को शुद्ध, ताजा व सुरक्षित प्रसाद और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना रहा।
25 सैंपल लिए, 2 दर्जन दुकानें जांच के घेरे में
सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया के निर्देशन में दो टीमों ने मंदिर परिसर व आस-पास की दुकानों का निरीक्षण कर कुल 25 खाद्य सैंपल लिए।
कार्रवाई का नेतृत्व पलसाना बीसीएमएचओ डॉ. नितेश शर्मा और उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह ने किया।
कौन-कौन सी टीम रही मौजूद
निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, नंदराम मीणा, गोवर्धन ख्यालिया, सुरेश शर्मा समेत पूरी टीम ने भाग लिया। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को मिलावट रहित और ताजा खाद्य वस्तुएं ही उपलब्ध कराई जाएं।
जयपुर भेजे गए सैंपल, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई
जांच के लिए सभी 25 सैंपल जयपुर स्थित राज्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।