Posted inSikar News (सीकर समाचार)

खाटूश्यामजी में अव्यवस्था पर सख्ती, ई-रिक्शा व ठेले वालों पर कार्रवाई

Officials discuss traffic and vendor regulation in Khatushyamji meeting

सीकर खाटूश्यामजी कस्बे में बढ़ती अव्यवस्थाओं पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है।
गुरुवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में हुई बैठक में ईओ प्रवीण कुमार और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने कस्बे की यातायात और व्यापारिक व्यवस्था पर चर्चा की।


ई-रिक्शा और ठेले वालों पर सख्ती

बैठक में तय किया गया कि बिना अनुमति ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
सभी चालकों का पंजीकरण व क्यूआर कोड जारी किया जाएगा ताकि अव्यवस्था पर नियंत्रण रहे।

इसके अलावा, वेंडिंग जोन के बाहर खड़े ठेलों को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए गए।


मंदिर पट बंद होने पर दुकानें रहेंगी बंद

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाबा श्याम मंदिर के पट बंद होने के बाद सभी दुकानें बंद रहेंगी
साथ ही शनिवार, रविवार, एकादशी और द्वादशी के दिन ट्रांसपोर्ट वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।


अतिक्रमण रोकने के लिए नई पहल

अस्थायी अतिक्रमण रोकने के लिए दुकानों के बाहर लाइनिंग कराने का निर्णय लिया गया।
प्रशासन ने कहा कि यह कदम खाटूधाम को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक है।


व्यापार मंडल का सहयोग आश्वासन

बैठक में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि सभी व्यापारी नियमों का पालन करेंगे।


उल्लेखनीय

खाटूश्यामजी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
इससे यातायात और ठेले-बेचने वालों की भीड़ बढ़ जाती है।
नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं को राहत मिलने की उम्मीद है और कस्बे में सुव्यवस्थित यातायात बहाल होगा।