स्वदेश दर्शन योजना 2.0 से खाटूश्यामजी बनेगा आधुनिक धार्मिक पर्यटन केंद्र
सीकर, प्रसिद्ध खाटूश्यामजी कस्बे में आने वाले वर्षों में श्रद्धालुओं को आधुनिक और हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। धार्मिक पर्यटन के विकास को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी आस्था स्थलों के सशक्तिकरण को विशेष प्राथमिकता दे रही है।
₹87.87 करोड़ का बजट स्वीकृत
केंद्र सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत खाटूश्यामजी को धार्मिक नगरी के रूप में विकसित करने के लिए ₹87.87 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। इस योजना से खाटूश्यामजी को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
कथा पंडाल से लेकर लेजर लाइट शो तक
योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें—
- कथा पंडाल
- म्यूजियम व थियेटर
- लेजर लाइट शो
- कैफेटेरिया
- उच्च तकनीक वाली पार्किंग सुविधा
- गार्डन व सौंदर्यीकरण कार्य
शामिल हैं। इन परियोजनाओं का लगभग 25 से 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
2026 से पहले होंगे सभी कार्य पूरे
सरकार के अनुसार सभी निर्माण कार्य जून 2026 से पहले पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके बाद इन सुविधाओं को आमजन और श्याम भक्तों को समर्पित किया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।
डिप्टी सीएम दिया कुमारी कर रही हैं निगरानी
प्रदेश की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन विभाग की प्रभारी दिया कुमारी स्वयं कई बार खाटूश्यामजी का दौरा कर चुकी हैं।
वे अधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें कर रही हैं ताकि सभी परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों और श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से न केवल श्याम भक्तों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सीकर जिले के धार्मिक पर्यटन, स्थानीय रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
Shekhawati Live | सीकर न्यूज़
खाटूश्यामजी, सीकर और शेखावाटी की हर बड़ी धार्मिक व पर्यटन खबर सबसे पहले