Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: कोमल को मिली नई पहचान, दादा की खुशी का ठिकाना नहीं

Sikar officials issue birth certificate to girl Komal at rural camp

ग्रामीण सेवा शिविर बना जनता का सहारा

सीकर, ग्राम पंचायत रोरू बड़ी में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर आमजन के लिए राहत का केंद्र साबित हो रहा है।
इसी शिविर में गोपाल पुत्र मुकनाराम सांसी की पोती कोमल को उसकी नई पहचान मिल सकी।


दादा ने बताई अपनी व्यथा, अधिकारियों ने दिखाई संवेदनशीलता

गोपाल सांसी ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद के निधन के बाद पोती कोमल का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया था, जिसके कारण उसके स्कूल प्रवेश और दस्तावेज़ों में दिक्कतें आ रही थीं।

उन्होंने यह समस्या शिविर में उपस्थित उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहर सिंह मीना को बताई।


तुरंत कार्रवाई से मुस्कुराया परिवार

स्थिति को समझते हुए उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल आदेश जारी किए और प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही कोमल का जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

इस त्वरित कार्रवाई से गोपाल सांसी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“अब कोमल का भविष्य सुरक्षित है। वह बिना किसी परेशानी के स्कूल में पढ़ सकेगी।”


आभार व्यक्त किया परिवार ने

गोपाल सांसी ने उपखण्ड अधिकारी सहित संपूर्ण प्रशासनिक टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि

“सरकार द्वारा चलाया गया यह शिविर वास्तव में आम जनता के लिए वरदान है।”