Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: मैरिट होनहारों पर चांदी की वर्षा, 12वीं में अंकिता ने 97.60% अंक के साथ रचा इतिहास

Kudli Government School students honoured for board exam excellence 2025

सीकर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुड़ली में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2024–25 की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का गांव के भामाशाहों और स्कूल स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान किया गया।

12वीं की टॉपर बनी अंकिता – 97.60% अंक

विद्यालय की छात्रा अंकिता ने 97.60% अंक हासिल कर विद्यालय, ब्लॉक और जिला स्तर पर अपना परचम लहराया। उसके बाद निष्ठा फगेड़िया ने 95.8%, आयुषी योगी ने 94.4%, सोनू सैनी 93.2%, अजय 92.6%, रविप्रकाश 92%, कुलदीप और कुमकुम भींचर 90% अंकों के साथ मैरिट सूची में रहे।

इन भामाशाहों ने दिए सम्मान

  • प्यारे लाल आर्य की ओर से मनोज आर्य द्वारा ₹2100-₹2100 नगद
  • संत कुमार शर्मा ने ₹500-₹500 नगद
  • राजेंद्र ओला (नोजगे स्कूल) ने सभी को चांदी का सिक्का भेंट किया
  • प्रधानाचार्या कमला ओलखा ने टॉपर अंकिता को ₹2100,
    व्याख्याता अनामिका ने 1100 और
    भूगोल में 100/100 लाने पर निष्ठा फगेड़िया को भी ₹1100 नगद भेंट किए
  • पूर्व उपप्रधानाचार्या कौशल्या और प्रधानाध्यापक महेंद्र सैन ने 10वीं के टॉपर्स को ₹500-500 दिए
  • सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सुखदेव सिंह ओला ने 75% से अधिक अंक लाने वाले 15 छात्रों को ₹50-₹500 नकद दिए

विद्यालय विकास को लेकर किया गया आह्वान

प्रधानाचार्या कमला ओलखा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि ग्रामीणों व भामाशाहों के निरंतर सहयोग से विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने नामांकन वृद्धि और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में सहयोग का अनुरोध किया।


कार्यक्रम में रहे ये गणमान्य लोग उपस्थित

  • सरपंच संतोष देवी,
  • वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता झुरिया,
  • भामाशाह रामचंद्र जागीरदार,
  • पूर्व लेखाधिकारी प्रभुदयाल ओला,
  • छात्र नेता सत्येन्द्र योगी
    सहित कई ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।