Posted inSikar News (सीकर समाचार)

कुम्हार-कुमावत प्रतिभा सम्मान समारोह, सैकड़ों विद्यार्थी सम्मानित

Kumhar Kumawat community talent felicitation ceremony held in Danta

सीकरकुम्हार कुमावत युवा समिति, दांतारामगढ़ के तत्वावधान में प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह
रविवार, 14 दिसंबर 2025 को गोविंदम मैरिज गार्डन, दांता में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

समारोह में पहुंचे कई बड़े अतिथि

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी भामाशाह भंवरलाल सिरस्वा ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मौजूद रहे।

अतिविशिष्ट अतिथियों में—

  • प्रहलाद राय टांक (राज्य मंत्री, श्रीयादे माटी कला बोर्ड)
  • पद्म सुंडाराम जेठीवाल (प्रगतिशील किसान)
  • नानूराम कुमावत (प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा)
  • राधेश्याम काम्यां (अध्यक्ष, कुम्हार कुमावत सामूहिक विवाह समिति, सीकर)
  • विमला देवी (नगरपालिका अध्यक्ष, दांता)
    सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल रहे।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता व श्रीयादे माता के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई।
अतिथियों और भामाशाहों का साफा व शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।

प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान

समारोह में—

  • कक्षा 10वीं, 12वीं
  • स्नातक, स्नातकोत्तर
  • IAS, IPS, RAS, RTS सहित सरकारी सेवाओं में चयनित
    समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व युवाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

“शिक्षा से ही समाज की उन्नति” – जोराराम कुमावत

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा—

“यह आईटी और डिजिटल का युग है। समय का सदुपयोग कर उच्च शिक्षा प्राप्त करें। शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है।”

उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

प्रशासनिक व तकनीकी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की अपील

राज्य मंत्री प्रहलाद राय टांक ने कहा—

“बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक, मेडिकल और तकनीकी क्षेत्रों में जाने के लिए प्रोत्साहित करें।”

समिति का उद्देश्य – संगठित समाज

समिति अध्यक्ष भवानी शंकर खोवाल ने कहा कि

“संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाना और बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाना हमारा लक्ष्य है।”

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

कार्यक्रम में डांसर कमलेश राजस्थानी, श्रीराम कुमावत व टीम द्वारा
राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

बड़ी संख्या में समाजबंधु रहे मौजूद

समारोह में समिति पदाधिकारी, भामाशाह, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, महिलाएं, पत्रकार
और आसपास के क्षेत्रों से आए समाजबंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में स्काउट-गाइड का भी सहयोग रहा।