केवीएस स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, सीकर में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) का 63वां स्थापना दिवस समारोह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कौशल एवं नवाचार केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया।
जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने फीता काटकर कौशल एवं नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान विद्यालय परिसर नवाचार, तकनीक और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर नजर आया।
एनसीसी कैडेट्स का अनुशासित मार्च पास्ट
उद्घाटन समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित मार्च पास्ट कर जिला कलेक्टर की अगुवाई की और उन्हें सलामी दी। कैडेट्स की प्रस्तुति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का पारंपरिक स्वागत किया गया।
“शिक्षा में एआई व नवाचार की भूमिका अहम”
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा,
“वर्तमान समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और नवाचार शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे कौशल केंद्र विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच, समस्या समाधान क्षमता और तकनीकी दक्षता विकसित करेंगे।”
उन्होंने कहा कि यह केंद्र विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
केंद्रीय विद्यालयों की विशेष पहचान
विद्यालय के प्राचार्य नरसी लाल बिजारणिया ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी।
- वर्तमान में देशभर में लगभग 1300 केंद्रीय विद्यालय
- रूस, तेहरान और काठमांडू में 3 केंद्रीय विद्यालय
- करीब 14.37 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत
- लगभग 50 हजार कर्मचारी कार्यरत
उन्होंने बताया कि सभी केंद्रीय विद्यालयों में समान पाठ्यक्रम संचालित होता है, जिससे स्थानांतरण के बाद विद्यार्थियों को कठिनाई नहीं होती।
शिक्षा के साथ कौशल को नई दिशा
प्राचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा संबंधी योजनाएं प्रायोगिक रूप से पहले केंद्रीय विद्यालयों में ही लागू की जाती हैं। यह नवाचार केंद्र भी इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।
कार्यक्रम का सफल समापन
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक सुनील दत्त ने किया। अंत में वरिष्ठ शिक्षिका ज्योति साजनानी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।