Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लाडो प्रोत्साहन योजना के लंबित भुगतान दीपावली से पहले पूरे होंगे

Sikar health officials review Lado Protsahan Yojana payments before Diwali

स्वास्थ्य विभाग को मिला आदेश – सभी लंबित भुगतान दीपावली से पहले पूरे करें

सीकर, सीकर जिला मुख्यालय पर सोमवार को चिकित्सा विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) भावना शर्मा ने की,
जबकि सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं, मातृत्व सुरक्षा, स्वच्छता
और मौसमी बीमारियों की रोकथाम की समीक्षा की गई।


लाडो प्रोत्साहन योजना के भुगतान दीपावली से पूर्व पूरे करने के निर्देश

बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने लाडो प्रोत्साहन योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना शर्मा ने सभी लंबित भुगतान दीपावली से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी बीसीएमओ, डीएच, एसडीएच और पीएचसी स्तर से
लाडो योजना के लाभार्थियों की अद्यतन भुगतान स्थिति, बैंक विवरण और बकाया प्रकरणों की रिपोर्ट
शीघ्र जिला मुख्यालय को भेजी जाए।
समय पर भुगतान नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।


मातृत्व स्वास्थ्य दिवस पर विशेष ध्यान

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत
हर माह की 9, 18 और 27 तारीख को आयोजित होने वाले मातृत्व स्वास्थ्य दिवसों
को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण जांच और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।


बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर सख्ती

सीएमएचओ डॉ महरिया ने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में बायो मेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी और पीएचसी स्तर पर कचरा निस्तारण की व्यवस्था
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुदृढ़ की जाए।

कचरा नहीं उठाने पर संबंधित प्रभारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी,
और एजेंसी की गाड़ियों की नियमित निगरानी और सत्यापन अनिवार्य होगा।


मौसमी बीमारियों की रोकथाम पर फोकस

बैठक में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए चल रहे अभियानों की समीक्षा की गई।
अधिकारियों को मरुधर पोर्टल पर एंट्री, एक्टिविटी स्टेटस और स्लाइड अपलोड करने के निर्देश दिए गए
ताकि निगरानी और रिपोर्टिंग समय पर हो सके।


परिवार कल्याण और टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा

एडिशनल सीएमएचओ डॉ हर्षल चौधरी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत
ब्लॉकवार नसबंदी उपलब्धि की जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

वहीं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रतन लाल ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की स्थिति बताई
और अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिए।


दवा उपलब्धता और ई-आयुष पोर्टल की मॉनिटरिंग

बैठक में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना और ई-आयुष पोर्टल पर
दवाओं की उपलब्धता की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।


निष्कर्ष

सीकर में आयोजित इस बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि
लाडो प्रोत्साहन योजना के लंबित भुगतान दीपावली से पूर्व पूरे करना प्राथमिकता है।
साथ ही मातृत्व, स्वच्छता और मौसमी बीमारियों से जुड़ी योजनाओं को
तेजी से लागू करने के निर्देश दिए गए।