सीकर, राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को लक्ष्मणगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत राजपुरा, खेड़ी राड़ान और बीदसर में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में कुल 1291 ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ मिला।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
शिविरों में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, तहसीलदार फारूक अली और पंचायत समिति विकास अधिकारी रोमा सहारण सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इन अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान किया।
प्रमुख उपलब्धियां
- रास्ता विवाद निस्तारण – 29 प्रकरण
- NFSA आवेदन – 20 मामलों का समाधान
- पशु टीकाकरण – 300 पशुओं का टीकाकरण
- सीमा ज्ञान प्रकरण – 31 मामले निपटाए गए
- स्वास्थ्य जांच – 526 ग्रामीणों की टीबी, बीपी, शुगर आदि की जांच
- जलाशयों की सफाई – 11 जल स्त्रोतों की सफाई
- पुस्तक वितरण – 500 विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित
- वृक्षारोपण – 2,373 पौधे लगाए गए (हरियालों राजस्थान अभियान)
- बिजली से संबंधित निस्तारण – 10 प्रकरण (झूलते तार)
- मृदा स्वास्थ्य कार्ड – 6 कार्ड वितरित
- पेंशनर्स सत्यापन – 8 लोगों का सत्यापन
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना – 6 लाभार्थी
अधिकारी का कथन
उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि,
“अंत्योदय शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लोगों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण प्राथमिकता है।”