Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका उपचुनाव: 66.93% मतदान

Laxmangarh ward 9 by-election 2025 voter turnout details

भाजपा, कांग्रेस सहित तीन प्रत्याशी उपचुनाव में आमने-सामने

लक्ष्मणगढ़ (सीकर), लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 9 के उपचुनाव में रविवार को कुल 66.93 प्रतिशत मतदान हुआ। इस उपचुनाव में कुल 1467 मतदाताओं में से 982 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

तीन प्रत्याशी मैदान में
इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। वार्ड का उपचुनाव पूर्व पार्षद डिम्पल सैनी के इस्तीफे के बाद कराया गया।

मतदाताओं में उत्साह
मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।