सीकर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार सीकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
28 पीड़ितों को मिला ₹58.87 लाख प्रतिकर
पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत कुल 28 आवेदनों पर विचार किया गया, जिनमें ₹58,87,500 की सहायता राशि स्वीकृत की गई।
22 मामलों में निःशुल्क अधिवक्ता नियुक्त
बैठक में 22 विधिक सहायता प्रार्थना-पत्रों पर निर्णय लेते हुए मुफ्त अधिवक्ता उपलब्ध कराने का फैसला किया गया, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।
लोक अदालत और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता कार्यक्रम, और आगामी विधिक सेवा योजनाओं पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।
ये रहे बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
बैठक में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश, अपर जिला न्यायाधीशगण, लोक अभियोजक, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सहित विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शामिल रहे।