Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य

Churu pensioners submit life certificate before deadline at treasury office

सीकर, जिला कोषाधिकारी विक्रम सिंह भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के सभी सिविल और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण-पत्र (Life Certificate) जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

उन्होंने पेंशनर्स से अपील की कि प्रमाण-पत्र आज या कल तक जरूर जमा करा दें, ताकि पेंशन वितरण में कोई बाधा न आए।