बोसाणा में खेत के पेड़ पर गिरी बिजली
लोसल (सीकर) से ओम प्रकाश सैनी सीकर जिले के लोसल कस्बे से सटी बोसाणा गांव में शुक्रवार शाम तेज बारिश के दौरान खेत में पेड़ पर बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
मृतक की पहचान रामेश्वर योगी (30) पुत्र जमनलाल योगी के रूप में हुई है।
वह खेत में बाजरे की फसल में निनाण कर रहा था। बारिश शुरू होते ही वह पास के आड़ू के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया।
इसी दौरान आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिरी ।
अस्पताल लाते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और रामेश्वर को लोसल उप जिला अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर धोद पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के चाचा सुवालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
शव को लोसल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भीमा गांव में गाय की मौत
वहीं, लोसल से सटे भीमा गांव में भी बिजली गिरने की घटना हुई।
मांगीलाल सैनी ने बताया कि उनके खेत में बनी ढाणी के पास खेजड़ी के पेड़ के नीचे गाय बंधी थी।
बिजली पेड़ पर गिरने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई।