ट्रांसफार्मर लगाते समय फीडर बंद होने में चूक, बड़ा हादसा
फतेहपुर (सीकर)। गुरुवार शाम को फतेहपुर क्षेत्र में बिजली विभाग के कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। 11 हजार केवी लाइन पर ट्रांसफार्मर लगाते समय एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
हरसावा गांव में हो रहा था कार्य
लाइनमैन के साथ कार्य कर रहे राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर के हरसावा ग्राम में 11 हजार केवी की लाइन पर ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य चल रहा था।
इस दौरान एफ पार्टी के लाइनमैन सुरेंद्र (35 वर्ष), पुत्र रामनिवास, निवासी बाँटोद, फतेहपुर कार्य कर रहे थे।
फीडर की जगह दूसरी लाइन हुई बंद
राकेश कुमार के अनुसार,
सुरेंद्र ने फोन कर लाइन बंद करवाने की सूचना दी, लेकिन तकनीकी चूक के चलते फीडर से दूसरी लाइन बंद हो गई।
लाइन बंद होने का भरोसा होने पर जैसे ही काम शुरू किया गया, उसी दौरान सुरेंद्र को 11 हजार केवी लाइन से करंट लग गया।
108 एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल लाइनमैन को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय, फतेहपुर के ट्रॉमा सेंटर लाया गया।
हालत गंभीर, सीकर रेफर
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सुरेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल सीकर के लिए रेफर कर दिया।
फिलहाल लाइनमैन का इलाज सीकर में जारी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद बिजली कार्यों में सुरक्षा प्रोटोकॉल और लाइन शटडाउन की पुष्टि प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाए।