Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर स्थानीय संघ धोद की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Executive meeting of local Scout and Guide association in Dhod Sikar

सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के स्थानीय संघ धोद की कार्यकारिणी बैठक पंचायत समिति धोद मुख्यालय में प्रभारी कमिश्नर एवं सबीईओ जितेन्द्र सिंह नाथावत की उपस्थिति में संपन्न हुई।

वित्तीय वर्ष 2024-25 का समीक्षा और 2025-26 का प्रस्ताव

संघ के सचिव बाबूलाल मीना ने वर्ष 2024-25 का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया और वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित आय-व्यय तथा गतिविधियों की रूपरेखा सदस्यों के समक्ष रखी।

नई गतिविधियों का निर्धारण और सहमति

सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया। प्रभारी कमिश्नर ने ब्लॉक में निर्धारित समय पर सभी गतिविधियों के सफल आयोजन का आह्वान किया।

बैठक में प्रमुख उपस्थित लोग

इस अवसर पर गाइड मनीषा ढाकाएडीसी व प्रधानाचार्य रश्मि दाधीचदुलीचंदमीनाक्षीनेमीचंदसुमित्रा चौधरीबलराम मिद्गलश्रीराम बगड़ियापूनम सिंघलललिता शर्मासहायक सचिव मुकेश कुमारमहावीर प्रसाद और श्रवण कुमार सहित संघ के समस्त पीईईओ उपस्थित थे।