Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: हरिराम ने संभाला लोकपाल पद, MNREGA शिकायतों पर होगी सख्ती

MNREGA Sikar new Lokpal Hariram takes charge for complaint redressal

सीकर, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। हरिराम ने सीकर जिला परिषद में लोकपाल पद का कार्यभार संभाल लिया है। यह नियुक्ति ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर के आदेशानुसार की गई है।

पारदर्शिता की दिशा में अहम नियुक्ति

लोकपाल का मुख्य कार्य है कि MNREGA कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखी जाए, शिकायतों की जांच हो और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो।

जिला स्तर पर मिलेगी राहत

इस नियुक्ति से सीकर जिले में ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से संबंधित भ्रष्टाचार, भुगतान में देरी और फर्जी मस्टररोल जैसे मामलों की जांच में तेजी आएगी।

प्रशासन और जनता दोनों को होगा लाभ

इस नियुक्ति से जहां प्रशासन को शिकायतों की निगरानी में सहयोग मिलेगा, वहीं ग्रामीण श्रमिकों को भी न्याय मिलने की संभावना बढ़ेगी।