शादी के दो दिन बाद 11 लाख और गहने लेकर फरार हुई थी काजल
सीकर, दांतारामगढ़। दांतारामगढ़ पुलिस ने एक साल से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन काजल को हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। काजल पर शादी कर 11 लाख रुपए की ठगी और गहने लेकर फरार होने का गंभीर आरोप है।
एक साल पुराना मामला
यह मामला 26 नवंबर 2024 को दर्ज हुआ था। पीड़ित ताराचंद जाट ने रिपोर्ट में बताया था कि भगत सिंह नामक व्यक्ति ने अपने बेटों की शादी अपनी दो बेटियों से कराने की बात कही थी।
शादी की तैयारियों में ठगी
शादी से पहले भगत सिंह ने विवाह की तैयारियों के नाम पर 11 लाख रुपए लिए। 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद हॉस्पिटल के ऊपर स्थित गेस्ट हाउस में शादी करवाई गई।
दो दिन बाद फरार
शादी के दो दिन बाद ही काजल, उसकी बहन तमन्ना और उनके परिजन गहने व कपड़े लेकर फरार हो गए। इसके बाद ताराचंद ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने की कार्रवाई
दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने लंबे समय तक आरोपी की तलाश की और आखिरकार गुड़गांव से काजल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि ठगी के इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
पुलिस का बयान
थानाधिकारी ने बताया कि “काजल से पूछताछ जारी है। ठगी में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”