सीकर में लुटेरी दुल्हन फरार, 25 दिन बाद गहने और नकदी लेकर हुई गायब
सीकर, शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 25 दिन बाद दुल्हन लाखों रुपए के गहने और नकद लेकर घर से फरार हो गई।
दुल्हे ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अब गुड़गांव में अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है।
शादी के बाद से ही अजीब व्यवहार
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 अप्रैल को झुंझुनूं के खेमी सती मंदिर में हुई थी।
शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन का व्यवहार परिवार के प्रति बदल गया।
वह परिवार से दूर रहने लगी और बातचीत बंद कर दी।
1 मई को मां-मामा के साथ घर गई, फिर नहीं लौटी
रिपोर्ट के अनुसार, 1 मई को दुल्हन अपनी मां और मामा के साथ मायके चली गई,
लेकिन इसके बाद वह कभी वापस नहीं आई।
परिवार के संपर्क करने की कोशिशों पर भी उसने फोन या सोशल मीडिया पर जवाब नहीं दिया।
लिव-इन रिलेशन में रह रही होने का खुलासा
परिजनों ने अपने स्तर पर जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह गुड़गांव में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ रह रही है।
युवक ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि दुल्हन घर से एक लाख रुपए नगद और लाखों के सोने-चांदी के गहने भी लेकर गई।
पुलिस ने जांच शुरू की
उद्योग नगर थाना पुलिस ने दूल्हे की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब आरोपी युवती की लोकेशन और बैंक लेनदेन के आधार पर सुराग जुटाने में लगी है।