Posted inSikar News (सीकर समाचार)

लोसल अस्पताल का निरीक्षण, सांगलिया पीठ पहुंचे अधिकारी

Dr SN Dholpuriya inspects Losal hospital, visits Sangaliya Peeth Sikar

सीकर, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ एसएन धौलपुरिया ने शुक्रवार को कूदन बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया के साथ सीकर जिले के लोसल उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नव-निर्माणाधीन भवन और अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, स्टाफ व्यवस्था तथा मरीजों की सेवाओं की समीक्षा की। डॉ धौलपुरिया ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा के लिए और बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।

सांगलिया पीठ दर्शन

निरीक्षण के बाद वे सांगलिया पीठ पहुंचे, जहां उन्होंने महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान स्थानीय लोग और पीठ से जुड़े साधु-संत भी मौजूद रहे।

डॉ धौलपुरिया ने कहा कि “अस्पतालों में सुविधाओं का लगातार निरीक्षण करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि आमजन को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।”