सीकर, आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए सीकर शहर में जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने माधव सागर तालाब में साफ-सफाई कर कचरा हटाया और स्थानीय लोगों को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर ने क्या कहा ?
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़ा 5 जून से 20 जून तक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा,
“गंगा दशहरा से इस अभियान की शुरुआत हुई है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में श्रमदान कर प्राचीन जल स्रोतों की सफाई की जा रही है।”
युवाओं में जागरूकता बढ़ाने पर जोर
कलेक्टर शर्मा ने कहा कि बीते वर्षों में नलों से पानी की आपूर्ति शुरू होने के बाद जल स्रोतों के संरक्षण की जागरूकता कम हो गई है।
“अब जरूरत है कि हम नई पीढ़ी को प्राचीन जल स्रोतों के महत्व को समझाएं और जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाएं।”
अभियान में शामिल अधिकारी
अभियान में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रतिभा चौधरी समेत कई अधिकारी व स्काउट-गाइड्स ने भी भाग लिया।
जिला कलेक्टर की अपील
कलेक्टर ने आमजन से अपील की कि
“हर नागरिक का कर्तव्य है कि पानी का दुरुपयोग न करें और जल संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बनाएं।”