Posted inSikar News (सीकर समाचार)

राजीविका के कार्यक्रम में शामिल होंगी डॉ रुमा देवी

Ruma Devi to attend Mahila Shakti Samvad event in Sikar

सीकर, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) सीकर के तत्वावधान में “महिला शक्ति संग विशेष संवाद कार्यक्रम” का आयोजन 14 नवम्बर 2025 को सुबह 11 बजे से अर्बन हाट बाजार, सीकर में किया जाएगा।

रुमा देवी होंगी विशेष अतिथि

राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अर्चना मौर्य ने बताया कि कार्यक्रम में राजीविका ब्रांड एम्बेसेडर और रुमा देवी फाउंडेशन (बाड़मेर) की संस्थापक रुमा देवी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।

वे कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी और उनके अनुभव साझा करेंगी।

उद्यमिता और नवाचार पर होगा फोकस

संवाद के दौरान महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ब्रांडिंग, प्रमोशन, डिज़ाइनिंग, इनोवेशन, पैकेजिंग, लेबलिंग, मार्केटिंग और वैल्यू एडिशन जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
महिलाओं को अपने उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने और आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

महिलाओं को मिलेगा नया मंच

राजीविका सीकर की यह पहल ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं को एक मंच पर लाने का प्रयास है, जहां वे एक-दूसरे के अनुभवों से सीख सकें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

अधिकारी का कहना

अर्चना मौर्य ने कहा,

“राजीविका का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें ब्रांड निर्माण और मार्केटिंग की समझ दी जाएगी, ताकि उनके उत्पाद राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकें।”