सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक ने जानकारी दी कि माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण नियम, 2010 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 नवंबर (सोमवार) को आयोजित की जाएगी।
बैठक प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर में होगी, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा करेंगे।
बैठक का उद्देश्य
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण, सुरक्षा, कल्याण योजनाओं की प्रगति तथा विभागीय कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही संबंधित अधिकारियों से लंबित प्रकरणों और शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नागरिक प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। बैठक में नियम 2010 की प्रभावी क्रियान्वयन रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।