सीकर। मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत सीकर जिले के ग्राम दुगोली निवासी किसान दिनेश कुमार को 40 हजार रुपये का बीमा क्लेम प्राप्त हुआ।
दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत अपनी दो गायों का बीमा करवाया था। दुर्भाग्यवश, उनमें से एक गाय की अचानक मृत्यु हो गई।
उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत राजकीय पशु चिकित्सालय, तासर बड़ी को दी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक डॉ. हेमंत रुहेला मौके पर पहुंचे और मृत पशु का पोस्टमार्टम कर आवश्यक क्लेम दस्तावेज पूरे किए। इसके बाद दस्तावेज़ एसआईपीएफ कार्यालय भेजे गए।
दिनेश कुमार ने बताया कि त्वरित और पारदर्शी प्रक्रिया के चलते उन्हें आज 40 हजार रुपये का क्लेम प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों और राजस्थान सरकार का आभार जताया।
कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि –
मंगला पशु बीमा योजना का उद्देश्य किसानों को पशुधन हानि की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
इस योजना से सीकर जिले के कई किसानों को राहत मिल रही है और भविष्य में अधिक किसानों को बीमा कराने के लिए जागरूक किया जाएगा।