सीकर, सीकर जिले की शिक्षा जगत से जुड़ी एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा की प्रधानाचार्य डॉ. मंजू यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पचमढ़ी (म.प्र.) में आयोजित एडवांस कमिश्नर कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
पचमढ़ी में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण 23 से 27 जून तक राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। डॉ. मंजू यादव ने इस कोर्स में भाग लेकर सीकर जिले की ओर से राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व किया।
संगठन और विभाग से मिली बधाई
उनकी इस उपलब्धि पर जिला प्रधान बाबूलाल गुर्जर, सीओ गाइड प्रियंका खींचड़, स्थानीय संघ सचिव पवन कुमार शर्मा समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्काउट गाइड पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं।
सीकर से अकेली महिला प्रतिनिधि
सीओ गाइड प्रियंका कुमारी खींचड़ ने बताया कि राजस्थान से कुल 47 कमिश्नरों ने इस एडवांस कोर्स में भाग लिया, जिनमें सीकर जिले से केवल डॉ. मंजू यादव शामिल थीं। उन्होंने स्काउट गाइड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
जिले की गतिविधियों को मिलेगा बल
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद स्थानीय स्काउट गाइड गतिविधियों को नई दिशा व ऊर्जा मिलेगी। डॉ. मंजू यादव की यह भागीदारी स्थानीय संघ पलसाना की गतिविधियों को गति प्रदान करेगी और अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।