एग्रीमेंट के 7 दिन बाद घर छोड़कर गई युवती, पांच आरोपी नामजद
सीकर। जिले के जीणमाता थाना क्षेत्र से शादी के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है।
पीड़ित परिवार को विश्वास में लेकर 2 लाख रुपये नकद ठग लिए गए और
लिव-इन रिलेशन का एग्रीमेंट भी करवाया गया।
एग्रीमेंट के महज 7 दिन बाद युवती फरार हो गई।
पीड़ित ने इस्तगासे से दर्ज कराया मामला
दांतला निवासी रामेश्वरलाल ने इस संबंध में न्यायालय में
इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने प्रकरण में
पांच आरोपियों को नामजद करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बिचौलिए के भरोसे शुरू हुई ठगी की कहानी
पीड़ित के अनुसार
5 नवंबर 2025 को उन्होंने अपने बेटे नेमीचंद के लिए रिश्ता तलाशने की बात
लाडपुर निवासी मंगलचंद से कही।
मंगलचंद ने भरोसा दिलाया कि
उसका परिचित सागरमल, जो झारखंड में रहता है,
पहले भी कई शादियां करवा चुका है।
झारखंड से बताया गया रिश्ता
करीब 4–5 दिन बाद सागरमल ने फोन कर बताया कि
नेमीचंद के लिए झारखंड निवासी सपना का रिश्ता तय हो गया है।
इसके बाद
10 नवंबर 2025 को
नेमीचंद और सपना के बीच लिव-इन रिलेशन एग्रीमेंट तैयार करवाया गया।
एग्रीमेंट के बदले लिए 2 लाख रुपये
एग्रीमेंट के समय
सुरेश और विनोद गवाह के रूप में मौजूद थे।
इस दौरान
मंगलचंद और सागरमल ने 2 लाख रुपये नकद ले लिए।
एग्रीमेंट के बाद सपना करीब 7 दिन तक नेमीचंद के साथ रही।
17 नवंबर को युवती हुई फरार
17 नवंबर 2025 को
सपना बिना किसी सूचना के घर छोड़कर चली गई।
परिवार ने
- रिश्तेदारों
- परिचितों
- और संभावित ठिकानों
पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पांच आरोपियों पर केस दर्ज
रामेश्वरलाल की रिपोर्ट पर
जीणमाता पुलिस ने
- सपना
- विनोद कुमार
- सुरेश
- सागरमल
- मंगलचंद
के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि
मामले में ठगी गिरोह की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
जल्द ही
- आरोपियों से पूछताछ
- पैसे के लेन-देन
- और युवती की तलाश
की कार्रवाई तेज की जाएगी।