Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: मास्टर प्लान 2041 पर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक

Sikar residents can submit objections on Master Plan 2041 till July 24

सीकर, मास्टर प्लान 2041 को लेकर नगर परिषद सीकर ने आमजन को राहत देते हुए आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब लोग 24 जुलाई तक कार्यालय समय में अपनी आपत्तियां नगर परिषद कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।

अब 24 जुलाई तक का समय

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि,

मास्टर प्लान 2041 के मसौदे पर लोगों से सुझाव और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। आम नागरिक तय समय में आपत्ति पत्र दे सकते हैं।

कहां और कैसे दें आपत्ति

  • आवेदन देने का स्थान: नगर परिषद कार्यालय, सीकर
  • समय: कार्यालयीन समय में (प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक)
  • आपत्ति का स्वरूप: लिखित में संबंधित बिंदुओं के साथ