Posted inSikar News (सीकर समाचार)

पर्यूषण पर्व व संवत्सरी पर मांस बिक्री प्रतिबंध

Sikar municipal order bans meat and fish sales on Jain festivals

जैन समाज के पर्वों पर सीकर में मांस-मछली दुकाने रहेंगी बंद

सीकर, जैन धर्म के पावन पर्वों पर धार्मिक परंपराओं के सम्मान में नगर परिषद सीकर ने बड़ा निर्णय लिया है।

पर्यूषण व संवत्सरी पर रोक

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को पर्यूषण व संवत्सरी के अवसर पर शहर के सभी बूचड़खाने बंद रहेंगे। साथ ही, मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

अनंत चतुर्दशी पर भी रहेगा लागू

इसी तरह, 6 सितम्बर 2025 (शनिवार) को अनंत चतुर्दशी पर भी यही आदेश लागू रहेगा। इस दिन भी कोई दुकान मांस-मछली की बिक्री नहीं कर सकेगी।

धार्मिक परंपराओं का सम्मान

नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय जैन समाज की धार्मिक भावनाओं और परंपराओं के सम्मान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

प्रशासन ने दिए निर्देश

नगर परिषद प्रशासन ने संबंधित विभागों और दुकानदारों को आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं।