Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर नगर परिषद की सख्ती: पर्यूषण व अनंत चतुर्दशी पर मांस दुकानें बंद

Sikar municipal officials inspect closed meat shops on religious festival

सीकर राज्य सरकार के आदेशों के अनुपालन में नगर परिषद सीकर ने बुधवार को सख्ती दिखाते हुए पर्यूषण पर्व संवत्सरी और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर बूचड़खाने तथा मांस, मछली और अंडे की दुकानों को बंद कराया।

निरीक्षण में मिली सख्ती

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देश पर राजस्व अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी ने क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकांश दुकानें बंद मिलीं, जबकि कुछ स्थानों पर खुली दुकानों को मौके पर ही बंद करवाया गया।

गणेश चतुर्थी पर भी विशेष इंतजाम

इसी कड़ी में आगामी गणेश चतुर्थी पर्व को देखते हुए भी विशेष कार्रवाई की गई।
मंदिरों तक जाने वाले मार्गों को सुगम बनाया गया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़कों पर लगे ठेले व्यवस्थित कराए गए।

तंबाकू विक्रेताओं को चेतावनी

निरीक्षण के दौरान तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा विक्रेताओं को भी सख्त चेतावनी दी गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पादों की बिक्री दंडनीय अपराध है। केवल लाइसेंस धारक ही निर्धारित नियमों के अनुसार बिक्री कर सकेंगे।

जनता का स्वागत

नगर परिषद की इस सख्त कार्रवाई का आमजन ने स्वागत किया।
लोगों का कहना है कि धार्मिक पर्वों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण बनाए रखने के लिए यह कदम सराहनीय है।