सीकर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में रविवार को मनोदर्पण प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और पीडीयूएस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्कूली विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय विमर्श कार्यक्रम का समापन हुआ।
शिक्षा मंत्रालय मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सजग: आनंद राव पाटिल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
आनंद राव वी. पाटिल, अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा (पीएमपीवाई एवं डिजिटल शिक्षा), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा
“स्कूली विद्यार्थी तनाव में न रहें, इसके लिए शिक्षा मंत्रालय पूरी तरह सजग है और कई अभिनव प्रयास कर रहा है।”
उन्होंने ‘परीक्षा पर चर्चा’ पहल का उल्लेख करते हुए इसे विद्यार्थियों के मानसिक दबाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
विद्यालयों को बनना होगा सुरक्षित और संवादशील स्थान
समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने कहा—
“आज का युग प्रतिस्पर्धात्मक है, लेकिन हमारा ध्यान केवल अंकों और परिणामों पर केंद्रित हो गया है। जबकि हमें स्वस्थ मन वाले विद्यार्थियों की अधिक आवश्यकता है।”
उन्होंने कहा कि
- विद्यार्थी तभी अपनी पूर्ण क्षमता का उपयोग कर सकता है जब वह मानसिक रूप से स्वस्थ हो
- विद्यालयों में ऐसा माहौल होना चाहिए कि बच्चा सवाल पूछने से न डरे
- विश्वविद्यालय और स्कूल केवल डिग्री देने वाले संस्थान नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाले केंद्र बनें
प्रो. राय ने स्पष्ट कहा कि मानसिक स्वास्थ्य कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है।
तीन समूहों में हुआ गहन विमर्श
कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिभागियों को तीन समूहों में विभाजित कर तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया।
इन सत्रों में विशेषज्ञों ने निम्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की
- विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य की वैचारिक समझ
- स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली
- भारतीय ज्ञान परंपरा और मानसिक स्वास्थ्य
- समग्र विकास हेतु कल्याणकारी उपागम
- मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रौद्योगिकी, मीडिया और डिजिटल सहायता
- सरकारी नीतियां और सुधारात्मक पहल
कार्यक्रम संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
मनोदर्पण प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनोद कुमार शानवाल ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मंच संचालन एनसीईआरटी, नई दिल्ली के डॉ. सौरभ कुमार ने किया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.पी. सिंह ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Shekhawati Live | सीकर एजुकेशन न्यूज़
शिक्षा, विश्वविद्यालय और विद्यार्थियों से जुड़ी हर गंभीर और विश्वसनीय खबर सबसे पहले