बाबा श्याम मंदिर में की पूजा–अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना
सीकर/खाटूश्यामजी,सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूधाम में बुधवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा पहुंचे। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई और विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मंदिर कमेटी ने किया सम्मान
श्याम मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान और पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने मंत्री शर्मा को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मौके पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया—
“मंत्री जी ने खाटूधाम में दर्शन के साथ स्थानीय विकास से जुड़े कार्यों को भी प्रोत्साहित किया।”
अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
मंत्री शर्मा के साथ कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख थे—
- उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर
- डीवाईएसपी राव आनंद कुमार
- भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़
इन सभी ने मंत्री के साथ मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं और भक्तों की सुविधाओं का भी अवलोकन किया।