अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सीकर, जिले के प्रभारी मंत्री और वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने रविवार को खंडेला और धोद क्षेत्रों का दौरा कर अतिवृष्टि से हुई फसल बर्बादी का जायजा लिया। उन्होंने खेतों में जाकर बाजरा, मूंग और मोठ की खराब हुई फसलों को देखा।
किसानों की पीड़ा देख हुए भावुक
मंत्री शर्मा ने कहा कि किसानों की मेहनत पानी में जाते देखना बेहद दुखद है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों को तुरंत राहत उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दौरा
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। उनके निर्देश पर ही सभी प्रभारी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
गिरदावरी शीघ्र कराने के निर्देश
मंत्री शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि गिरदावरी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए ताकि मुआवजे की कार्रवाई शीघ्र शुरू हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों को नुकसान का पूरा आकलन कर न्यायसंगत राहत दी जाएगी।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
दौरे के दौरान खंडेला विधायक सुभाष मील, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, रींगस एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।