सीकर,वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा आगामी 3 दिसंबर 2025 (बुधवार) को खाटूश्यामजी के दौरे पर आएंगे। उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
सुबह 10 बजे खाटूश्यामजी मंदिर में करेंगे दर्शन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि मंत्री शर्मा
सुबह 8:30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 10 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेंगे।
यहां वे श्री खाटूश्यामji मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
मण्डा रोड कार्यक्रम में होंगे शामिल
दर्शन के बाद मंत्री शर्मा
10:45 बजे खाटूश्यामजी से प्रस्थान कर
11:15 बजे मण्डा रोड स्थित होटल शाकुन्तलम् में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे।
स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति कार्यक्रम को लेकर अंतिम तैयारियों में है।
दोपहर 12:15 बजे जयपुर लौटेंगे
प्रभारी मंत्री संजय शर्मा
दोपहर 12:15 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
उनका यह दौरा संक्षेप और धार्मिक व प्रशासनिक कार्यक्रमों से जुड़ा रहेगा।