फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में 5 माह से फरार चल रहे समीर उर्फ सनी पुत्र रफीक उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया।
आरोपी पर दर्ज मुकदमा
कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि पांच महीने पहले नाबालिक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के मामले में युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले ही तीन मुलजिम गिरफ्तार किए जा चुके थे।
पुलिस की कार्रवाई
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी समीर वार्ड नंबर 15 फतेहपुर का निवासी है। नाबालिक का अपहरण कर मारपीट करके दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस पिछले पांच माह से समीर के पीछे लगी हुई थी। आखिरकार पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।