NMMS ऐप दुरुपयोग और लापरवाही पर लोकपाल की सख्त कार्रवाई
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) के तहत कार्यों के क्रियान्वयन में लापरवाही सामने आने पर जिला परिषद सीकर ने सख्त कदम उठाए हैं।
लोकपाल मनरेगा, जिला परिषद सीकर हरिराम ने बताया कि
ग्राम पंचायत सुजाना, पंचायत समिति खण्डेला में नरेगा कार्यों की जांच के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
NMMS ऐप में गड़बड़ी और पर्यवेक्षणीय लापरवाही
जांच में सामने आया कि
- साप्ताहिक अवकाश के दिन
- NMMS ऐप के माध्यम से
श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज की गई, जो नियमों के विरुद्ध है।
साथ ही कार्यों की निगरानी में भी पर्यवेक्षणीय लापरवाही पाई गई।
इन कार्मिकों पर लगी शास्ति
अनियमितताओं के चलते विभाग ने निम्न कार्रवाई की
- ग्राम विकास अधिकारी सरोज मीणा – ₹500 जुर्माना
- कनिष्ठ सहायक शीशराम – ₹500 जुर्माना
- कनिष्ठ तकनीकी सहायक विजय कुमार सैनी – ₹1000 जुर्माना
NMMS आईडी ब्लॉक और ब्लैकलिस्ट
NMMS ऐप पर उपस्थिति दर्ज करने वाली
ममता जाट की आईडी को
तत्काल प्रभाव से ब्लॉक
ब्लैकलिस्ट
करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
30 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
लोकपाल कार्यालय ने आदेश दिए हैं कि
- दोषी कार्मिकों से शास्ति राशि वसूल कर
- 30 दिवस के भीतर राजकोष में जमा करवाई जाए
- तथा इसकी प्रमाण सहित अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।