Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News – मनरेगा श्रमिकों के समय में बदलाव: अब काम सुबह 5:30 से

Sikar MNREGA workers to follow new summer working hours

सीकर गर्मी के चलते महात्मा गांधी नरेगा (मनरेगा) के तहत काम कर रहे श्रमिकों के कार्य समय में बदलाव किया गया है। यह आदेश 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा।


नया कार्य समय

जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकुल शर्मा ने बताया कि अब मनरेगा का कार्य समय प्रातः 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा। इस अवधि में कोई विश्राम काल निर्धारित नहीं होगा।


गर्मी को ध्यान में रखते हुए बदलाव

राज्य सरकार के निर्देशानुसार और सीकर जिले में गर्मी की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले की तुलना में अब श्रमिकों को सुबह जल्दी काम शुरू कर दोपहर से पहले कार्य पूरा करने का अवसर मिलेगा।


टास्क पूरा होने पर क्या व्यवस्था ?

यदि कोई श्रमिक समूह तय टास्क समय से पहले पूरा कर लेता है, तो वह मेट द्वारा मस्टररोल में हस्ताक्षर और टास्क सत्यापन के बाद प्रातः 11 बजे के बाद (दूसरी पारी की एनएमएमएस हाजरी अंकन के उपरान्त) कार्यस्थल छोड़ सकता है।


आदेश की वैधता

यह आदेश 15 जुलाई 2025 तक के लिए मान्य है और सभी संबंधित ग्राम पंचायतों, जॉब कार्ड धारकों एवं फील्ड कर्मचारियों को इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है।