सीकर। जिला प्रशासन सीकर की ओर से आज रात मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है, जिसमें ब्लैकआउट अभ्यास शामिल होगा। इस दौरान नागरिकों से विशेष सहयोग की अपील की गई है।
सायरन सुनते ही करें ब्लैकआउट
प्रशासन ने कहा है कि जब भी सायरन की आवाज सुनाई दे या किसी अन्य माध्यम से सूचना प्राप्त हो, तुरंत अपने घर और आसपास की सभी लाइटें बंद कर दें।
वाहन चालकों के लिए निर्देश
अगर आप वाहन चला रहे हों, तो कृपया सुरक्षित स्थान पर वाहन खड़ा करें और उसकी लाइटें भी बंद कर दें।
घबराने की जरूरत नहीं
यह केवल एक मॉक ड्रिल है और किसी प्रकार की वास्तविक आपात स्थिति नहीं है। नागरिकों से सहयोग और संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
प्रशासन की अपील
“आपका सहयोग ही आपदा प्रबंधन की सफलता की कुंजी है।” – जिला प्रशासन, सीकर