फतेहपुर (सीकर)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा घोषित RAS परीक्षा-2023 के फाइनल परिणाम में फतेहपुर उपखण्ड के बैसवा गांव के डॉ. मोहसिन खान पुत्र अब्बास खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 136वीं रैंक हासिल की है।
मोहसिन खान की इस उपलब्धि से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है। परिवार, शिक्षकों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाई दी है।
ग्रामीण क्षेत्र से निकली प्रेरणा की मिसाल
डॉ. मोहसिन खान का बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना था। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के दम पर यह सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि “लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। परिवार और शिक्षकों का सहयोग इस सफलता की सबसे बड़ी ताकत रहा।”
क्षेत्र में खुशी का माहौल
गांव बैसवा और आसपास के इलाकों में मोहसिन की सफलता पर लोगों ने मिठाइयां बांटी और युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।