Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मानसून से पहले सीकर में सघन स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक पर रोक

Sikar municipal council monsoon cleanliness drive continues, active participation

सीकर, मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर नगर परिषद सीकर द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का दूसरा दिन भी पूरी सक्रियता के साथ संपन्न हुआ। यह अभियान 9 जून से 13 जून 2025 तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक विभिन्न वार्डों और मुख्य स्थलों पर चलाया जा रहा है।

दूसरे दिन कहां-कहां हुई सफाई ?
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि 10 जून को बजरंग कांटा, देवीपुरा बालाजी धाम, सीकर बस स्टैंड डिपो और उससे जुड़े मार्गों पर विशेष सफाई की गई।
सड़कों के दोनों किनारों से कचरा हटाकर ट्रॉली द्वारा निस्तारण किया गया। बस डिपो परिसर की भी गहन सफाई कर यात्रियों के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित किया गया।

जलभराव और बीमारियों की रोकथाम पर फोकस
आयुक्त शर्मा ने कहा,

“मानसून से पहले नालियों की नियमित सफाई बेहद जरूरी है। इससे जलभराव और मच्छरजनित बीमारियों को रोका जा सकेगा।”

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने मोहल्लों की सफाई में सहयोग करें।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक
शर्मा ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक नालियों के अवरुद्ध होने का प्रमुख कारण है। नगर परिषद ने इसके लिए प्लास्टिक संग्रहण अभियान शुरू किया है और नि:शुल्क कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं।
साथ ही दुकानदारों को गीले और सूखे कचरे के लिए पृथक डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कचरा प्रबंधन और अधिक प्रभावी हो सके।