मां और चार बच्चों की सामूहिक सुसाइड से सनसनी
सीकर, शहर में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। सदर थाना क्षेत्र स्थित अनिरुद्ध रेजिडेंसी के एक फ्लैट में मां और चार बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह मामला सामूहिक सुसाइड का बताया जा रहा है।
फ्लैट से मुंडवाड़ा निवासी किरण देवी उर्फ पिंकी (40), उनके बेटे सुमित (18), आयु (4), अविनाश (2.5) और बेटी स्नेहा (13) के शव बरामद हुए। सभी शव सड़ चुके थे और फ्लैट एक सप्ताह से बंद था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी।
पोस्टमॉर्टम में देरी और परिजनों का इनकार
शवों को शनिवार शाम एसके अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया, लेकिन मृतका के पहले पति, मां और भाई ने शव लेने से इनकार कर दिया। पुलिस के संपर्क करने पर दूसरे पति शैलेश ने भी कहा कि उसकी मां बीमार है और वह अगले दिन आएगा, मगर उसने भी शव लेने से मना कर दिया।
इसके बाद रविवार शाम को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाया। बदबू मिटाने के लिए मॉर्च्यूरी के बाहर अगरबत्तियां जलाई गईं।
जहर से सुसाइड की आशंका
पुलिस को फ्लैट से जहर के आठ खाली पैकेट और लिक्विड जहर की शीशी मिली। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि खाने की वस्तु में जहर मिलाकर परिवार ने आत्महत्या की।
पुलिस ने सभी खाने की वस्तुओं के सैंपल लेकर एफएसएल जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव थी किरण
पुलिस जांच में सामने आया कि किरण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। वह यूट्यूब पर मारवाड़ी कॉमेडी वीडियो बनाती थी, जिनमें उसके चारों बच्चे भी अभिनय करते थे।
बेटी स्नेहा को गेमिंग और इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था। उसने दो अकाउंट बना रखे थे, जिन पर वह PUBG गेम के वीडियो अपलोड करती थी।
रिश्तों में तनाव से बिगड़ी ज़िंदगी
किरण ने 2006 में अपने गांव के नेमीचंद से लव मैरिज की थी, लेकिन 2019 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद किरण ने शैलेश (निवासी झुंझुनूं) से शादी की और दो बेटे हुए।
पिछले साल किरण ने शैलेश पर रेप का झूठा केस दर्ज कराया, जिसके बाद दोनों अलग हो गए। तब से वह बच्चों के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थी।
पुलिस का बयान
सदर थाना एसएचओ इंद्रराज मरोड़िया ने बताया कि—
महिला के परिजनों और पहले पति ने शव लेने से इनकार किया था। बाद में दूसरे पति शैलेश और उसके परिवार ने पोस्टमॉर्टम में सहयोग किया, लेकिन शव लेने से उन्होंने भी मना कर दिया।
शैलेश ने कहा कि वह केवल अंतिम संस्कार के समय श्मशान में मौजूद रहेगा।