Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मोहर्रम को लेकर सीकर में शांति समिति की बैठक

Sikar district officials in peace committee meeting for Muharram

सीकर, आगामी मोहर्रम और धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है। इसी के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

आपसी भाईचारे की अपील

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि सीकर में सदियों से सांप्रदायिक सौहार्द की परंपरा रही है, जिसे हर हाल में बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “त्योहारों को मिलजुल कर मनाएं, किसी भी विवाद की स्थिति में प्रशासन को तत्काल सूचना दें।

उन्होंने ताजिया जुलूस मार्ग की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बिजली के तार, केबल, पेड़ की डालियां आदि समय रहते हटवा दी जाएं ताकि किसी भी प्रकार का अवरोध न रहे।

पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने ताजिया आयोजकों और शांति समिति सदस्यों से अपील की कि वे युवाओं को अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा, “यदि कोई व्यक्ति साम्प्रदायिक तनाव फैलाने या अव्यवस्था करने की कोशिश करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सुझावों के साथ हुआ संवाद

बैठक में उपस्थित शांति समिति सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सुझाव भी दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम सिटी भावना शर्मा, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, इतिहासकार महावीर पुरोहित, ईश्वर सिंह राठौड़, कादिर बिसायती समेत प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौजूद रहे।