Posted inSikar News (सीकर समाचार)

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट पुरस्कार 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 6 अप्रैल तक करें अप्लाई

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि लोक सेवा दिवस 2025 के अवसर पर 21 अप्रेल 2025 को एचसीएम रीपा, जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट लोक सेवाओं के लिए लोक सेवकों को पुरस्कृत, सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार के लिए ऑन-लाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन 19 मार्च 2025 से प्रारंभ है। उन्होंने बताया कि ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम 6 अप्रेल 2025 तक बढ़ाई गई है। अवार्ड प्रकिया में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के क्रम में अंतिम तिथि से पूर्व निर्धारित प्रारूप में वेब पोर्टल https://cmawards.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करावें।