सीकर, राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है।
इस क्रम में सीकर जिले की नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के वार्ड संख्या 9 में उपचुनाव आयोजित किया जाएगा।
मई-जून में संभावित चुनाव कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने बताया कि 31 जनवरी 2025 तक रिक्त हुए पदों पर ये उपचुनाव मई-जून 2025 में कराए जाएंगे।
आचार संहिता प्रभाव में
चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आचार संहिता की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।
“निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन अनिवार्य है,” — रतन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देश
संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जब तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, वे किसी भी प्रकार की नई घोषणाएं, विकास कार्य या वित्तीय स्वीकृतियां संबंधित वार्ड में नहीं करेंगे।